Trending

National Highway 130: अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल-बाल बचा युवक, एयर बैग ने बचाई जान

National Highway 130: गरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे 130 (NH 130) पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। राहत की बात ये रही कि कार सवार युवक बाल-बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी के मुजगहन निवासी वासुदेव अपनी आई 20 (I20) कार में गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहा था। इसी बीच बारुला पुल के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर (National Highway 130) पलट गई। हादसे में वासुदेव को हल्की चोंटे आई है।

यह भी पढ़ें : Road accident: बीती रात अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक की हुई मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हवलदार तरुण सिदार ने बताया कि सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराने के बाद हादसा हुआ है। चालक गाड़ी को नियंत्रित नही कर पाया और उनकी गाड़ी पुलिया से टकराकर तकरीबन 20 से 25 फीट तक पलट गई।

एयर बैग ने बचाई जान
वासुदेव ने पुलिस को बताया कि हादसा बड़ा जबरदस्त था लेकिन उसके बावजूद भी वह बाल-बाल बच गया। पुलिया से टकराते ही उसकी गाड़ी के चारो एयर बैग खुल गए और उन्हें बड़ी अनहोनी से बचा लिया। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button