New Income Tax Bill 2025: आज लोकसभा में पेश हो सकता है नया इनकम टैक्स बिल, कैबिनेट की मिल चुकी है मंजूरी

New Income Tax Bill 2025 : मोदी सरकार आज नए आयकर विधेयक (New Income Tax Bill 2025) पर बड़ा फैसला ले सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट में इस विधेयक को मंजूरी मिलने की संभावना है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को इस बिल को मंजूरी दे दी। यह बिल टैक्सेशन सिस्टम में सुधार के लिए एक बड़ा सुधार ला सकता है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: निष्पक्ष मतदान करें, योग्य प्रत्याशी को चुनें- डॉ. नितिन तिवारी

आज हो सकता है अहम फैसला

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा नए आयकर विधेयक को जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट इस विधेयक को आज स्वीकृति दे सकती है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्रत्यक्ष कर संहिता या नए आयकर विधेयक को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 की प्रस्तुति के दौरान घोषणा की थी कि सरकार एक नया आयकर विधेयक पेश करेगी, जिससे करदाताओं को कर भुगतान की प्रक्रिया में अधिक सहूलियत मिलेगी.

1961 के आयकर अधिनियम की जगह लेगा नया विधेयक

यह नया विधेयक 1961 के मौजूदा आयकर अधिनियम को प्रतिस्थापित करेगा और कर नियमों को अधिक सरल और स्पष्ट बनाने का प्रयास करेगा. सरकार का उद्देश्य करदाताओं के लिए कर प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाना है. इस विधेयक में कर ढांचे को सुव्यवस्थित करने और शर्तों को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

करदाताओं को मिलेगी राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 की प्रस्तुति के दौरान कहा था कि नया आयकर विधेयक अधिक स्पष्ट और सरल होगा, जिससे करदाताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक के जरिए कर सुधारों को गति देने और करदाताओं को राहत देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

क्या होंगे संभावित बदलाव?

इस नए आयकर विधेयक में विभिन्न कर स्लैब को सरल करने, कर दरों में संभावित संशोधन और कर छूट की सीमा में बढ़ोतरी की संभावनाएं जताई जा रही हैं. साथ ही, इसमें डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और कर अनुपालन को आसान बनाने के लिए कई प्रावधान हो सकते हैं।

अगर कैबिनेट इसे मंजूरी देती है, तो यह विधेयक संसद में पेश किया जाएगा और इसे कानून बनने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी लेनी होगी. कर विशेषज्ञों का मानना है कि इस विधेयक के लागू होने से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी और भारत की कर प्रणाली अधिक आधुनिक और प्रभावी होगी। (New Income Tax Bill 2025)

Back to top button
error: Content is protected !!