छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लगी बारिश की झड़ी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी…

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। बिलासपुर संभाग में गुरुवार सुबह से बारिश की झड़ी लग गई है। बारिश के चलते क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। जशपुर और कोरबा में भी बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन फिर मिलेगी छुट्टी, DGP ने दिए सख्त निर्देश

मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हैं। वहीं इस बेमौसम बारिश किसानों के लिए नाखुश करने वाली साबित हुई है। बारिश से खुले में रखे धान भीग गए। बुधवार को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां 8.4 डिग्री रात का तापमान रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक गर्म कांकेर रहा। यहां अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रहा। आज प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना है। (CG Weather Update)

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया राम मंदिर पर डाक टिकट, हनुमान-जटायु और सबरी पर भी पोस्टेज स्टैंप

Related Articles

Back to top button