Chhattisgarh : पालकों की शिकायत पर कलेक्टर ने किया सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच कमेटी का गठन, प्रकाशकों को थमाया नोटिस

Balodabazar News : बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्टर के.एल. चौहान ने पालकों की पुस्तक सहित अन्य सामग्री के अनिवार्यता संबंधित गंभीर शिकायत पर सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठन कर जांच के निर्देश दिए है। साथ ही आज नापतौल विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई कर सुनील बुक डिपो बलौदाबाजार एवं हरपर कोलियन्स पब्लिसर गुरूग्राम हरियाणा के खिलाफ विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़े :- Delhi Liquor Scam: केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट का ED को फरमान- ठोस सबूत है तो दिखाइए

उक्त नोटिस का जवाब 10 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण में पहुंचे नापतौल विभाग के अधिकारी दामोदर वर्मा ने बताया कि जांच में कोलिन्स रिवाइज्ड इंग्लिस ग्रामर एण्ड कम्पोजिशन क्लास 6 में अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य 474.00 रूपये पाया गया है। (Balodabazar News)

जो पहले से मुद्रित अथवा प्रयुक्त अवेष्ठन अधिकतम खुदरा मूल्य 439.00 रूपये को परिवर्तित कर अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित किया गया हैं जो प्रथम दृष्टिया में विधिक मापविज्ञान (पैकेज में रखी वस्तुए) नियम 2011 के नियम 18 का उल्लंघन है। इसी तरह एरो पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद को भी नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कलेक्टर के.एल चौहान ने नापतौल विभाग के अधिकारी को सभी बुक डिपो में व्यापक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। (Balodabazar News)

Related Articles

Back to top button