Petrol Diesel Price Today : दिवाली के मौके पर केंद्र और तेल कंपनियों ने छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य के ग्रामीण और दूरस्त अंचल वाले जिलों को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर संभाग के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते हो गए हैं. कम होने के बाद नई कीमत रात 12 बजे से लागू कर दी गई है.
यह भी पढ़े :- Salman Khan Death Threat : सलमान खान को फिर जान से मारने की मिली धमकी, करोड़ों की मांगी फिरौती
आज से लागू होगा नया कमीशन
IOC ने मंगलवार को बताया था कि डीलर्स का कमीशन बढ़ाने का यह बदलाव 30 अक्टूबर, 2024 यानी आज से लागू होगा। हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। अभी डीलर्स को पेट्रोल पर 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर और डीजल पर 1,389.35 रुपये प्रति किलोलीटर के कमीशन के साथ बिल के मूल्य का एक हिस्सा भी कमीशन के रूप में मिलता है। (Petrol Diesel Price Today)
किन राज्यों में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
राज्य के भीतर माल ढुलाई लागत को रिजनेबल बनाने के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये घट जाएगी, जबकि डीजल की कीमत में 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कमी होगी। इसी तरह, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये सस्ता होगा। (Petrol Diesel Price Today)
जानें कहां कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता
बीजापुर में पेट्रोल 2.70 रुपए और डीजल 2.60 रुपए सस्ता
दंतेवाड़ा में पेट्रोल 2. 23 रुपए और डीजल 2.15 रुपए सस्ता
बैलाडीला में पेट्रोल 2.50 रुपए और डीजल 2. 41 रुपए सस्ता
कटेकल्याण में पेट्रोल 2.46 रुपए और डीजल 2.36 रुपए सस्ता
बचेली में पेट्रोल 2.35 रुपए और डीजल 2.26 रुपए सस्ता