CG Election 2023 : घर बैठे चुनाव में वोट डाल सकेंगे दिव्यांग और बुजुर्ग, चुनाव आयोग ने लिया फैसला

CG Election 2023: प्रदेश में अब बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। यह अहम फैसला चुनाव आयोग की बैठक में लिया गया है। राज्य के करीब 5 लाख बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग करने के लिए पहले से आवेदन करना होगा। 33 जिलों से दोनों वर्गों का डेटा मंगाया जा रहा। वहीं अवैध परिवहन पर भी कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े :- चांद पर जहां उतरा विक्रम, उस जगह का नाम हुआ शिव-शक्ति पॉइंट रखा जाएगा: PM मोदी

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तद्वय अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, सभी संभागों के आयुक्त तथा पुलिस रेंजों के महानिरीक्षक के साथ बैठक कर विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की। (CG Election 2023)

उन्होंने वर्तमान में राज्य में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्वाचक नामावली को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया। आयोग ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करने को कहा। आयोग ने इपिक कार्ड की प्रिंटिंग और वितरण की भी जानकारी ली। (CG Election 2023)

Related Articles

Back to top button