भरत देवांगन उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में पालक शिक्षक समिति का गठन किया गया

सूरज सोनी संवाददाता खरोरा : भरत देवांगन उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में आज बारहवीं विज्ञान, गणित व वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षा उपरांत पालक शिक्षक मीटिंग पी टी एम का आयोजन व पालक शिक्षक समिति का गठन किया गया।आज दोनों संकाय के लगभग पिचहत्तर प्रतिशत छात्रों के पालकों की सहभागिता रही।

यह भी पढ़ें:- PSC परीक्षा में कथित गड़बड़ी के बीच प्रवीण वर्मा बनाए गए नए अध्यक्ष, पढ़ें पूरी खबर

छात्रों व पालकों ने सभी विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया व अपने पाल्य के उत्तर पुस्तिकाओं पर अपने बच्चों को समझाइश दी गई।साथ ही सभी पालकों ने अपने सुझाव निर्धारित कॉलम में अंकित किया गया।12अ में पालक शिक्षक समिति का अध्यक्ष पंचराम वर्मा ,उपाध्यक्ष अर्जुन सचिव अगनू दास टंडन, उपसचिव धर्मिन बाई सदस्य भोला राम पाल, जंतु राम ध्रुव डेरहा राम देवांगन, सीमा देवांगन, महेंद्र देवांगन, यशोदा चेलक, दीपक कुमार ,टिकेश्वरी वर्मा मन्नूलाल लता देवांगन,गुलाबचंद तिवारी का मनोनयन किया गया।

वाणिज्य संकाय से अध्यक्ष गायत्री देवांगन, उपाध्यक्ष शैल कुमारी देवांगन, सचिव नन्दनी धीवर, उपसचिव शिव बघेल, सदस्य कांति लाल साहू, रेखा देवांगन, रंजीत देवांगन, पुष्पा देवांगन, राजेश सिंह मनोनीत किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन परीक्षा प्रभारी पी देवांगन, क्लास टीचर व्याख्याता श्वेता शर्मा, डोमार यादव, सुनीता सिंह, अमर बर्मन ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी व्याख्याता व छात्र छात्रायें इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button