सहकारी निरीक्षक और सहकारिता विस्तार अधिकारियों के नियुक्ति का आदेश जारी, पढ़ें पूरी खबर

Appointment of Cooperative Inspector: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर के प्रशासकीय अनुमोदन अनुसार सहकारी निरीक्षक और सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर नियुक्त करते हुए पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार नुसरत सबा को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव, माधव को कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप से ठीक पहले आखिरी वनडे में हारी टीम इंडिया, फिर भी सीरीज पर कब्जा

इसी तरह रूपा चौधरी को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर-चांपा, टीकम सिंह को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सरगुजा, त्रिलोक चंद रावटे को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कवर्धा, नवीन कुमार सिंह को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर और प्रवीण कुमार को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कांकेर पदस्थ किया गया है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के रिक्त पद फार्मासिस्ट ग्रेड 02, दिव्यांग श्रेणी -01 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष” 25 पद और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “महिला-06 पद ड्रेसर ग्रेड-दो 01 पद पर मेरिट कम अनुसार चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाइट www.bemetara.gov.in में किया गया है। अभ्यर्थी उक्त चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का अवलोकन कर सकते हैं। (Appointment of Cooperative Inspector)

राजीव युवा उत्थान योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्राक्चयन परीक्षा 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रायपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई है। परीक्षा की तिथि, समय, रोल नंबर तथा प्रवेश-पत्र से उक्त जानकारी का अवलोकन बिलासपुर जिले के वेबसाइट www.bilaspur.gov.in पर किया जा सकता है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर ने बताया कि परीक्षा के लिए पात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in और https://hmstribal.cg.nic से परीक्षा केंद्र, रोल नंबर की जानकारी के साथ फोटो युक्त प्रवेश-पत्र डाऊनलोड कर निर्धारित परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा। प्रश्न पत्र संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन और द्वितीय प्रश्न पत्र एप्टिट्यूड टेस्ट सीसेट के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम से सम्मिलित कर एक प्रश्न पत्र प्राक्चयन परीक्षा में प्रदान किया जाएगा।  (Appointment of Cooperative Inspector)

Related Articles

Back to top button