वर्ल्ड कप से ठीक पहले आखिरी वनडे में हारी टीम इंडिया, फिर भी सीरीज पर कब्जा

India Win ODI Series: वर्ल्ड कप से ठीक पहले आखिरी वनडे में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राजकोट में टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से हरा दिया। हालांकि हार के बावजूद टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली। टॉस जीकतर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 352 रन बनाए, जो इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 4 विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे वनडे में कार के कई कारण है, जैसे पहले गेंदबाजी करने उतरे भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत और आखिरी के ओवर्स में खूब रन लुटाए। 

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान से प्लेन में भर-भरकर विदेश जा रहे हैं भिखारी, सऊदी ने हड़काया

बता दें कि पहले 10 ओवर में कंगारुओं का स्कोर 90/1 था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। टॉप-4 बैटर्स ने फिफ्टी जमाई। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 56, मिचेल मार्श ने 96, स्टीव स्मिथ ने 72 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए। 353 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया ने लगातार विकेट गिराए। टॉप ऑर्डर में 70 से ज्यादा रन की 2 पार्टनरशिप हुई, लेकिन मिडिल ओवर्स में साझेदारी नहीं हो पाने से टीम मुकाबला हार गई। वहीं टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतकों के बाद मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर जिम्मेदारी संभालने में नाकाम रहा। नंबर-4 पर अय्यर ने 48 रन बनाए। बाकी 3 बैटर्स 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। (India Win ODI Series)

केएल राहुल 26 और सूर्या 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की बैटिंग कमजोर नजर आई। इंदौर में आतिशी पारी खेलकर प्रभावित करने वाले सूर्या बड़े ग्राउंड पर फेल हो गए। राहुल-सूर्या और जडेजा लोअर ऑर्डर में जिम्मेदारी नहीं निभा सके। कप्तान रोहित के साथ ओपन करने उतरे वॉशिंगटन सुंदर भी मौके को भुना नहीं सके। तीसरे वनडे में नहीं खेलने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 2 मैचों में 178 रन बनाए। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले ये हार चिंता का विषय है, क्योंकि भारत को वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ ही खेलना है। ऐसे में ये हार कई मायनों में खतरे की घंटी है। (India Win ODI Series)

Back to top button