IPL 2024 : चेन्नई ने किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, बेंगलुरु को 6 विकेट से दी मात..

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग  2024 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर हुई. इस मैच में सीएसके ने छह विकेट से शानदार जीत हासिल की है.

सीएसके को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सीएसके की जीत के हीरो मुस्ताफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:- CBSE ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता, छत्तीसगढ़ के 2 स्कूल भी शामिल

बल्लेबाजी की बात करें तो सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. (IPL 2024)

बेंगलुरु के लिए अनुज रावत ने 48 रनों की पारी खेली, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट हासिल किए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल किया. चेन्नई के लिए शिवम दुबे 34 रन और रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 37 रनों की पारी खेली. (IPL 2024)

Related Articles

Back to top button