IND vs ENG : ऐ भाई हीरो नहीं बनने का, रोहित शर्मा ने लगाई सरफराज को फटकार, VIDEO में देखें

IND vs ENG : रांची टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब है. भारतीय टीम को चौथे दिन जीत के लिए 152 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 192 रनों का टारगेट है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 40 रन है. भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल नॉटआउट लौटे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर तीसरे दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सरफराज खान नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- CM साय ने तेलंगाना के सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बस्तर के राजा भी रहे मौजूद

‘ओय हीरो नहीं बनने का…’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज सरफराज खान को चेतावनी दे रहे हैं. रोहित शर्मा वीडियो में सरफराज खान से कह रहे हैं कि ओय हीरो नहीं बनने का… इसके बाद कमेंन्ट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने पूरा माजरा समझाया. दिनेश कार्तिक ने बताया कि रोहित शर्मा ने सरफराज खान को ऐसा क्यों कहा? दरअसल, सरफराज खान बिना हेलमेट शॉर्ट पर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा चाहते थे कि सरफराज खान कोई रिस्क नहीं लें. (IND vs ENG)

चौथे दिन सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया…

बताते चलें कि रांची टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर सिमटी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रनों का स्कोर बनाया था. इस तरह अंग्रेजों को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 145 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 192 रनों का टारगेट मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 40 रन है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. यशस्वी जयसवाल 16 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भारतीय टीम को चौथे दिन 152 रन बनाने होंगे. (IND vs ENG)

Related Articles

Back to top button