Placement Camp: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, 10 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

Placement Camp: दंतेवाड़ा जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, सहायक संचालक, कौशल विकास प्राधिकरण के सामूहिक तत्वाधान से 10 जून 2022 दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में किया जा रहा है। अनविका कैफे एण्ड रेस्टोरेंट में वेटर, हाउस कीपिंग, हेल्पर किचन, कैप्टन और सीताराम क्लॉथ स्टोर्स में सपोर्ट स्टॉफ की रिक्तियां प्राप्त हुई है. इच्छुक आवेदक/आवेदिका सुबह 11 से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ समेत उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र अनविका कैफे एंड रेस्टोरेंट बाईपास रोड चितालंका दंतेवाड़ा और सीताराम क्लॉथ स्टोर्स मेन रोड फरसपाल चौक दंतेवाड़ा होगा। ये आयोजन पूरी तरह निशुल्क है। (Placement Camp)

यह भी पढ़ें:- Fine Action: समय पर जानकारी नहीं देने पर कार्रवाई, 4 जनसूचना अधिकारी पर 25-25 हजार का जुर्माना

वहीं बस्तर लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावल, जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 जून को सुबह 11 बजे से रखा गया है। प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के आधार पर कस्टमर सेल्स ऑफिसर, फिल्ड एक्सीक्यूटिव, एसेम्बली ऑपरेटर मोबाइल, होम नर्सिंग केयर, ऑटोमोटिव मेनुफैक्चरिंग टेक्निशियन, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, सिक्योरिटी गार्ड और रिसेप्सनिस्ट के पदों पर नियोक्ताओं के द्वारा चयन किया जाएगा। (Placement Camp)

इन पदों पर होगी भर्ती

वहीं आगामी प्रशिक्षण के लिए सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, जेसीबी ऑपरेटर टैक्सी ड्राइवर, बंबू हेंडिक्राप्ट, सेरीकल्चरीस्ट-टसर सिल्क रिलर और वेल्डिंग कोर्स के लिए काउंसलिंग भी की जाएगी। इच्छुक अम्मीदवार अपना आधार कार्ड, जाति-निवास और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ 10 जून सुबह 11 बजे लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। (Placement Camp)

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति

कोंडागांव कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति ओदश जारी कर दी गई है। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश उनके निवास पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि आदेश को कार्यालय के सूचना पटल और जिले के वेबसाइट http://kondagaon.gov.in में भी देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button