CG BJP Organization Election: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश में बीजेपी के 34 संगठन जिला है। इसके लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। हर एक प्रर्यवेक्षक को दो-दो जिलो की जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर जिला में संगठन चुनाव की जिम्मेदारी नारायण चंदेल को दी गई है, जबकि बिलासपुर के लिए शंकर लाल अग्रवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। (CG BJP Organization Election:)
यह भी पढ़े :- पीएम मोदी देखेंगे विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पहले भी कर चुके हैं मूवी की तारीफ
बता दें कि बीतें दो दिन भाजपा के अंदर संगठन चुनाव के लेकर लगातार बैठकों का दौर चला। इस बैठक में चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए गए और एक दिशा-निर्देश कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया गया है। बूथ स्तर पर चुनाव 5 दिसंबर तक पूर्ण होगा। वहीं इस माह के अंत तक यानी 30 दिसंबर तक BJP जिलाध्यक्ष का चुनाव पूर्ण होगा। (CG BJP Organization Election:)