Rajiv Yuva Mitan Sammelan Live : राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने राहुल गांधी रायपुर पहुंचे

Rajiv Yuva Mitan Sammelan Live :  राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके है. कुछ देर में वे नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। (Rajiv Yuva Mitan Sammelan Live)

यह भी पढ़े :- मणिपुर के बाद अब राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, हरकत में आई पुलिस

Rajiv Yuva Mitan Sammelan Live – जानिए राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दोपहर 2 बजे – राहुल गांधी का कार्यक्रम स्थल में आगमन
02:00 बजे से 2:20 बजे – प्रदर्शनी का अवलोकन और युवाओं से संवाद
दोपहर 2:20 बजे – सभी नेताओं के साथ मंच पर आएंगे राहुल गांधी
2:20 से 2:20 बजे तक – छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और राजगीत
2:23 से 2:28 तक – स्वागत, राजकीय गमछा से
2:38 से 2:50 तक – गिरीश देवांगन, प्रदीप शर्मा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और खेलमंत्री उमेश पटेल का उद्बोधन
2:50 से 2:53 तक – उत्कृष्ट काम करने वाले 5 राजीव युवा मितन क्लबों के सदस्यों का सम्मान
2:53 से 3 बजे तक – नव नियुक्त शिक्षकों को राहुल गांधी नियुक्ति पत्र देंगे।
3:00 से 3:10 बजे तक – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्बोधन
3:10 से 3:25 बजे तक – राहुल गांधी का सम्बोधन
3:25 से 3:27 बजे तक – अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट
3:27 से 3:30 बजे तक – डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आभार प्रदर्शन करेंगे

छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आने की संभावना है। हालांकि कुमारी सैलजा ने 6 सितंबर तक प्रत्याशियों के नामों के ऐलान की बात कही है।

Related Articles

Back to top button