राजधानी : रायपुर के गायत्री नगर फेस 2 में कल बड़ा हादसा हुआ. जहाँ घर से सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग से जलकर आई-10 कार पूरी तरह जल गई.
इसे भी पढ़े:आज का फैशन टिप्स: इन चार तरीकों से करें पारंपरिक ड्रेस पर दुपट्टा कैरी, दिवाली लुक में लगेगा चार चांद
sbi बैंक कर्मचारी विनोद कुमार लिखार के घर के आगे आई-10 कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. छोटा रास्ता होने से और समय पर दमकल वाहन नही पहुंचने से कार पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई.
इसे भी पढ़े:नरक चतुर्दशी बुधवार 3 नवम्बर 2021 : नरक चतुर्दशी को यह अवश्य करें, 14 दीप का क्या हैं महत्व, जानें सही विधि
इस दौरान कार मालिक और आसपास के युवाओं समेत डायल 112 के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की. अब तक आग लगने का कारण अज्ञात है. पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है.