रायपुर : छत्तीसगढ़ में 90 लाख से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगे : निर्धारित लक्ष्य के 88 प्रतिशत को पहला टीका, 46 प्रतिशत को दोनों टीके लगे

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए 90 लाख से अधिक लोगों ने इसके दोनों टीके लगवा लिए हैं। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों की संख्या 90 लाख 70 हजार 778 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़े:संविधान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित

राज्य में पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक (25 नवम्बर तक) कुल दो करोड़ 63 लाख 35 हजार 737 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में एक करोड़ 72 लाख 64 हजार 959 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए पात्र 46 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!