संविधान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित

रायपुर: छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष देवा देवांगन के नेतृत्व में आज़ संविधान दिवस के अवसर पर राजीव भवन रायपुर मे संविधान पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.टी.एस. तुलसी, सांसद राज्यसभा थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र छाबड़ा, अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की। विशेष अतिथि चंद्रशेखर शुक्ला प्रभारी महामंत्री संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी, महामंत्री अमरजीत चावला, शकुन डहरिया, संदीप दुबे पूर्व अध्यक्ष विधि विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा साथ ही अधिवक्तागण और वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : मण्डी निरीक्षक भर्ती के लिए 28 नवम्बर को परीक्षा, आठ केन्द्रों पर 2683 परीक्षार्थी होंगे शामिल

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने कहा कि वर्तमान में देश के समक्ष चुनौतीपूर्ण हालात है संवैधानिक अधिकारों को केंद्रीय सत्ता के संरक्षण और इशारे पर कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश में दो तरह के कानून हैं, एक भाजपाइयों के लिए और दूसरे विपक्ष और आमजन के लिए। हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त भाजपा नेताओं के संरक्षण में केंद्र और भाजपा शासित राज्यों की सरकारें खड़ी होती है। कठुवा, उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर खीरी में जो रवैया भारतीय जनता पार्टी का रहा है वह किसी भी रुप में विधि सम्मत नहीं माना जा सकता। चिन्मयानंद, कुलदीप सेंगर और अजय मिश्र टेनी के गुंडों को देश ने देखा है। पीड़ित को ही प्रताड़ित करना ही भाजपा शासित राज्यों का चरित्र बन चुका है।

इसे भी पढ़े:ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिजन सोते रहे; GRP संग ढूंढने निकले

ऐसे में अधिवक्ताओं और विधि व्यवसायी साथियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है देश के प्रति, संविधान के प्रति और संविधानिक अधिकारों के प्रति।

कौन-कौन हुए शामिल?

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नंदकुमार पटेल, मोहन लाल निषाद, विजय राठौर, कहकसा दानी, संदीप दुबे, नीतू पांडेय, राजकुमार कड़ोले, अरमान खान, अलबेर अहमद, अवध नारायण, अजय हंसा, परमेन्द्र बंजारे, धितेन्द्र आजाद, राजेश ठाकुर, स्मिता जैन, शशि शर्मा, हेलिना गिरिधर, मोनिका सिंह, महेन्द्र देवांगन, पुरूषोत्तम साहू, संतोष देवांगन, मुकेश पांडेय, ज्ञानेश्वर यदु, गोविंद गेंडरे, ओमप्रकाश शर्मा, प्रीतम देशमुख, कृष्ण कुमार देवांगन, सोनल कुमार, कुंदन पटेल, मनोज ककड़ा, मनोज बंजारे, संतोष कुमार, सुरेश कुमार बघेल, श्याम बंजारे, प्रेम बंजारे, ओमप्रकाश कोसले, राजेश पात्रे, हजारी लाल, विनोद दिवाकर, राजेश पाटले, अशोक कुमार, ऋषि बारले, जितेंद्र जीतू बारले, अजय जोषी, अमित कोसरिया, प्रेम बनसोड़े, शिवेश सिंह, रमेश शर्मा, रेशमलाल जांगड़े, राम प्रकाश यादव उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!