छत्तीसगढ़ में आचार संहिता हुई लागू, रायपुर जिले में 72443 नए वोटर बढ़े, पढ़े पूरी खबर

Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव होंगे। साथ ही 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके अनुसार रायपुर जिले में 72443 नए वोटर बढ़े हैं। इनमें सबसे अधिक 21467 वोटर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जुड़े हैं, जिसके बाद इस विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या बढ़कर 347737 पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें:- बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले 28 लोगों की अब तक नहीं हो पाई पहचान, कल सभी का किया जाएगा अंतिम संस्कार

दूसरे नंबर पर धरसींवा विधानसभा है, जहां 11696 वोटर बढ़े हैं। इसी प्रकार 9872 वोटर के साथ आरंग विधानसभा तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा रायपुर दक्षिण में 8997, रायपुर पश्चिम 7326, रायपुर उत्तर 3189, अभनपुर 6426 एवं बलौदाबाजार में 3470 नए वोटर बढ़े हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन चुनावों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे. इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने राज्यवार आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ वोटर, जबकि मिजोरम में 8.52 लाख वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

बता दें कि 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, जबकि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा और तीन अन्य राज्यों मध्य प्रदेश (230 सदस्यीय), राजस्थान (200 सदस्यीय) और तेलंगाना (119 सदस्यीय) का कार्यकाल जनवरी में समाप्त होगा.

सभी राजनीतिक दल 5 राज्यों में होने वाले जोरदार मुकाबले के लिए कमर कस रहे हैं. कांग्रेस की नजर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी और मध्य प्रदेश में जीत पर है. कांग्रेस की नजर तेलंगाना पर भी है, जहां के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है. भाजपा मध्य प्रदेश में भी सत्ता बरकरार रखने के लिए कमर कस रही है और उसकी नजर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी पर है. (Assembly Election 2023 )

छत्तीसगढ़ विधानसभा की वर्तमान स्थिति
मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71 विधायक, भाजपा के पास 13 विधायक, बसपा के पास दो, तीन विधायक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के हैं और एक रिक्त है. फिलहाल राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं.

पिछली बार दो चरणों में हुआ था मतदान
छत्तीसगढ़ में पिछला विधानसभा चुनाव 28 नवंबर 2018 को पूरा हुआ था। 2018 के चुनाव के दौरान दो चरणों मतदान कराए गए थे। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर 2018 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर 2018 को हुआ था। वहीं चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आए थे। इन नतीजों में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 68 और भाजपा को 15 सीटें मिलीं थी। क्षेत्रीय पार्टियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच सीटें जीती थीं और दो सीटें बसपा के खाते में गई थीं।

2018 के चुनाव में कुल 1,269 उम्मीदवार मैदान उतरे थे। राज्य में प्रति निर्वाचन क्षेत्र में औसतन 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। इसके साथ ही 2018 चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 42 लाख 11 हजार 333 थी. इनमें से 71 लाख 36 हजार 626 पुरुष, 70 लाख 74 हजार 636 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 76.58, महिलाओं के लिए 76.33% और कुल मतदान 76.45% रहा. (Assembly Election 2023 )

Related Articles

Back to top button