Rajyapal Anusuiya Uikey: राज्यपाल उइके ने PM मोदी को बांधी रखी, इन चीजों का किया अनुरोध

Rajyapal Anusuiya Uikey: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। साथ ही राज्यपाल ने भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन की अग्रिम बधाई देते हुए प्रदेश की सभी बहनों की ओर से प्रधानमंत्री के कलाई पर राखी बांधी और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। राज्यपाल ने प्रदेश के विभिन्न विषयों और समसामयिक गतिविधियों समेत GST से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री से इसके निराकरण का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें:- NITI Aayog Ki Baithak: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक, PM ने छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना का किया जिक्र

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की 22 जनजातियों की सूची में मात्रात्मक त्रुटि के जल्द संशोधन का आग्रह कर प्रदेश में पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मूल निवासियों के अधिकारों के संरक्षण की बातों को भी प्रमुखता से रखा। इस दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेश के गौशाला द्वारा तैयार गोबर की माला, गौमूत्र और अन्य उत्पाद भेंट किए। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के जनजातीय कलाकार द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री का स्केच और राजभवन द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका “एक आशा” भी भेंट की। (Rajyapal Anusuiya Uikey)

इससे पहले राज्यपाल अनुसुईया उइके नई दिल्ली में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीसरी बैठक में शामिल हुईं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध व्यक्ति और कलाकार शामिल रहे। (Rajyapal Anusuiya Uikey)

वहीं 6 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली दौरे के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने द्रौपदी मुर्मू को सर्वोच्च संविधानिक पद संभालने की बधाई दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश के कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई। बता दें कि उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन जाकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि नई राष्ट्रपति की अगुवाई में देश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद ये पहली मुलाकात थी। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। अधिकारियों ने इसे सौजन्य मुलाकात बताया है।  (Rajyapal Anusuiya Uikey)

Related Articles

Back to top button