Bear Attack : छत्तीसगढ़ में खूंखार हुआ भालू, दो ग्रामीणों पर हमला किया, एक की मौत

Bear Attack : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र ग्राम टेका से लगे पहाड़ के पास खेत जा रहे दो लोगों पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का पिथौरा प्राथमिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर गया किया गया है।

यह भी पढ़े :- मोदी सरकार के रूख के समर्थन आए शशि थरूर! बोले – जिन्ना ने भी ‘इंडिया’ नाम पर जताई थी आपत्ति

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री बघेल आज गरियाबंद जिले के दौरे पर, संकल्प शिविर सम्मेलन में होंगे शामिल

पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम टेका में सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीण किसान बैसाखू बारिहा और राजकुमार भोई अपने खेत जा रहे थे। इसी दौरान अचानक भालू ने दोनों किसानों के ऊपर हमला (Bear Attack) कर दिया। भालू के हमले से बैसाखू बारिहा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राजकुमार भोई की भालू ने जान ले ली। वन विभाग की टीम ने घायल को 1000 और मृत व्यक्ति को 25000 की राहत राशि तत्काल जारी कर दिया है। (Bear Attack)

Related Articles

Back to top button