Pariksha Pe Charcha 2025: ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 14 जनवरी तक करें रजिस्ट्रेशन, PM मोदी देंगे एग्जाम टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2025 को लेकर संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी किया है। इस वार्षिक कार्यक्रम के 8वें संस्करण के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

यह भी पढ़े :- CG Rape Case : सिपाही पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र 14 जनवरी 2025 तक आवेदन कर पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा पे चर्चा एक इंटरएक्टिव कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों पर संवाद करते हैं। इस बार कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha 2025) का आयोजन जनवरी 2025 में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इस कार्यक्रम के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का चयन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित प्रतियोगिता के माध्यम से होगा। यह प्रतियोगिता 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, चुने गए प्रश्न कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे।

स्कूलों को सीबीएसई की सलाह

CBSE ने स्कूलों से इस पहल का प्रचार-प्रसार करने और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया है। स्कूल #PPC2025 का उपयोग करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिएटिव वीडियो और पोस्ट साझा कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा पे चर्चा से जुड़ी जानकारी स्कूल के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने की भी सलाह दी गई है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Participate Now के टैब पर क्लिक करें.
अब स्टूेंट्स Participate पर क्लिक करें.
नाम और फोन नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

कार्यक्रम का आयोजन हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाता है. जिसमें पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से बातचीत करते हैं. साथ ही उन्हें परीक्षा के दबाव और तैयारी से जुड़े टिप्स में देते हैं. जिसे शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट,यूट्यूब आदि प्लेटफाॅर्म पर देखा जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी परीक्षा पे चर्चा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। (Pariksha Pe Charcha 2025)

Back to top button
error: Content is protected !!