
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह डिप्टी CM अरुण साव रायगढ़ और विजय शर्मा बस्तर में आयोजित में ध्वजारोहण करेंगे। कृषि मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद, वन मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन जशपुर, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
यह भी पढ़ें:- हमारी सरकार नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम कर रही है: CM विष्णुदेव साय
वित्त मंत्री ओपी चौधरी बिलासपुर, महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा राजनांदगांव, सांसद संतोष पांडेय गरियाबंद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल धमतरी, सांसद विजय बघेल कबीरधाम, सांसद रूपकुमार चौधरी बलौदाबाजार, सांसद चिंतामणि महराज कोरिया, सांसद राधेश्याम राठिया जांजगीर-चांपा, सांसद कमलेश जागड़े खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सांसद महेश कश्यप कांकेर, सांसद भोजराज नाग सुकमा, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह कोंडागांव, विधायक लता उसेंडी नारायणपुर, विधायक गुरू खुशवंत साहेब बेमेतरा, विधायक गोमती साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में ध्वजारोहण करेंगी। (Republic Day 2025)
राजभवन में होगा स्वागत समारोह
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को राज्यपाल रमेन डेका की गरिमामय उपस्थिति में राजभवन में शाम 5:15 बजे से ‘स्वागत समारोह’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित राज्य के नागरिकों, जनप्रतिनिधियोें सहित गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संध्याकाल में ‘एट होम फंक्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने विभिन्न विभागों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजभवन परिसर और आस-पास की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, रोशनी जैसे सभी आवश्यक काम करने के निर्देश दिए गए। (Republic Day 2025)