PM मोदी आज करेंगे ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का उद्घाटन, जानें मिनट-टू मिनट का कार्यक्रम

Vibrant Gujarat Summit 2024: वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन आज से गांधीनगर में शुरू हो रहा है. इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. समिट महात्मा गांधी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. 10 से 12 जनवरी तक चलने वाली समिट का ये 10वां संस्करण है.

वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit 2024) के लिए पीएम मोदी 8 जनवरी से गुजरात के दौरे पर हैं. समिट की इस बार की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ रखी गई है. गुजरात सरकार वाइब्रेंट समिट का आयोजन साल 2003 से कर रही है. उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. तब से लेकर अब तक 9 बार समिट का आयोजन किया जा चुका है. इससे पहले 9वां संस्करण 2019 में आयोजित किया गया था. वाइब्रेंट गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस बार समिट के लिए 50 हजार से ज्यादा कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

यह भी पढ़े :- उद्धव ठाकरे को लगेगा झटका या शिंदे की बढ़ेगी मुश्किल, महाराष्ट्र की राजनीति में क्या होगा? फैसला आज

बता दें कि आज सुबह 9 बजे पीएम मोदी महात्मा गांधी कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी 9 बजकर 45 मिनट पर समिट (Vibrant Gujarat Summit 2024) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल समिट को संबोधित करेंगे. सीएम के संबोधन के बाद 10 उद्योगपति इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद 10 बजकर 30 से लेकर 11 बजे तक कई देशों के मंत्री और गवर्नर अपनेत-अपने विचार रखेंगे. 11:15 बजे से 11 बजकर 45 मिनट के बाद चेक रिपब्लिक, मोजैम्बिक और तिमोर लिस्ते के राष्ट्रपति का संबोधन होगा. इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. जिसकी शुरुआत पौने 12 बजे से होगी.

पीएम मोदी इसके बाद 2 बजे चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति पेट्र पावेल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. शाम पांच बजे पीएम मोदी ग्लोबल फिन टेक लीडरशिप फोरम में भी हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 3 किलोमीटर का लंबा और भव्य रोड शो किया था. जिसमें यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी मौजूद रहे थे. रोड शो के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. यूएई के राष्ट्रपति वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण में मुख्य अतिथि हैं.

इससे पहले मंगलवार को दिन में, मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, इसके बाद महात्मा मंदिर में शीर्ष वैश्विक निगमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की.

Related Articles

Back to top button