Trending

छत्तीसगढ़ के किशनपुर में प्रकट हुआ शिवलिंग, दर्शन के लिए उमड़ रहा जनसैलाब

Shivling Pooja: विधानसभा बसना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के किसान लिंगराज बारिक के खेत में 15 दिन पूर्व शिवलिंग प्रकट होने की खबर सोशल मीडिया तेजी से फैलने लगा। देखते ही देखते गाँव में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पडा, शिवलिंग के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु खेत पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। दिनभर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। ग्राम के सतीश ने बताया कि आसपास के सैकड़ों भक्त गाँव के ही किसान लिंगराज बारीक के खेत में शिवलिंग प्रकट होने पर पूजा अर्चना किया जा रहा है l (Shivling Pooja)

यह भी पढ़ें:- Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, सिर्फ इतने कीमत में मिलेगा धासू कैमरा

वहीं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक और नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल को खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओ एवं नीलांचल सेवा समिति सदस्यों के साथ दर्शन करने पहुंचे और शिवलिंग प्रकट स्थल पहुँच कर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करते हुए क्षेत्रवासियों की मंगल कामना करते हुए एक लाख ग्यारह हजार रुपये मंदिर निर्माण हेतु सहयोग किया गया। (Shivling Pooja)

इस दौरान नीलांचल सेवा समिति किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, कोलता समाज प्रमुख थबीर साहू, भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन, लाखागढ सेक्टर प्रभारी बालमुकुंद साहू, सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान, बसंत पटेल, उग्रसेन पटेल सहित बडी़ संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। (Shivling Pooja)

Related Articles

Back to top button