
Singhdeo Allegations Against BJP: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में पार्षदों को बीजेपी ने पैसे बांटे हैं। सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी ने पार्षदों को एक-एक लाख रुपये बांटे हैं। इस पर पूर्व मंत्री और बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि TS सिंहदेव अनर्गल आरोप लगाने की बजाय इस बात की समीक्षा करें कि वह क्यों हारे। विधायक ने कहा कि उम्मीदवारों को जो भी पैसे दिए गए, वह चुनाव आयोग की तय सीमा के भीतर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘महाकुंभ मेले का एक्सटेंशन नहीं’, सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें, 26 फरवरी को ही समापन होगा : प्रयागराज DM
उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। अमर अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने प्रत्याशियों को एक एक लाख रुपए अकाउंट में दिए हैं, लेकिन ये चुनाव आयोग के तय सीमा के तहत दिया है। उन्होंने कहा कि सिंहदेव का बयान जनता का अपमान है। अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशियों को खर्च करने की हैसियत देखकर टिकट दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके नेताओं ने अकेले चुनाव लड़ने के लिए मैदान में छोड़ दिया। (Singhdeo Allegations Against BJP)
हार के बाद सदमे में कांग्रेस: श्रीवास
वहीं बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस हार के बाद सदमे में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन चुनावी संसाधनों से चुनाव लड़ी वे सब सार्वजनिक हैं। कांग्रेस को भी अपने संसाधन सार्वजनिक करना चाहिए। इधर, बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायक ने पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के सामने मुझसे दुर्व्यवहार किया था। जिला अध्यक्ष ने PCC चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई है। साथ ही अटल श्रीवास्तव पर कार्रवाई की मांग की। (Singhdeo Allegations Against BJP)