
Baij on Kuldeep Juneja: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता सार्वजनिक बयान देकर पार्टी को कमजोर करना चाह रहे हैं। अनुशासनहीनता करने वालों पर पार्टी कार्रवाई करेगी। वहीं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के बयान पर पर पलटवार करते हुए बैज ने कहा कि पिछला नगरीय निकाय चुनाव भाजपा भी हारी थी। इस बार भाजपा चुनाव जरूर जीती है, लेकिन जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बरकरार है।
यह भी पढ़ें:- बैज से इस्तीफा मांगना जुनेजा को पड़ा महंगा, PCC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
बैज के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को लगातार मिल रही हार पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली है। बैज को लेकर कहा कि 4 चुनाव हार के बाद भी अगर इस्तीफा मांगा जाए तो शर्म की बात है। नैतिकता नाम की भी कोई चीज होती है। बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना चाहिए। (Baij on Kuldeep Juneja)
यह भी पढ़ें:- नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में फूट, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बैज से मांगा इस्तीफा
पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा कि दीपक बैज की कार्यप्रणाली से कोई खुश नहीं है। न प्रदेश में पकड़ बना, न कुछ काम किया। जूनेजा ने चुनाव के समय बागी हुए अजीत कुकरेजा को लेकर विरोध जताया था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि पैसे के दम पर बागियों की वापसी हुई है। जुनेजा ने आरोप लगाया था कि अजीत ने विधानसभा चुनाव उनके खिलाफ लड़ा था और पिछले 4 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करते रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पार्टी में शामिल किया गया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और राहुल गांधी को भी पत्र भेजा था। (Baij on Kuldeep Juneja)