
Notice Issued to Juneja: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को PCC चीफ दीपक बैज ने इस्तीफे की मांग करना महंगा पड़ गया है। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने जुनेजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। नोटिस में मीडिया में आधारहीन और अनर्गल बयानबाजी करने पर एक्शन लेने की बात कही गई है। बता दें कि जुनेजा ने संगठन में जल्द बदलाव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की थी। बीते दिनों भी जुनेजा ने शायराना अंदाज में पैसे के लेनदेन से पार्टी से निकाले गए नेताओं की वापसी का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें:- नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में फूट, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बैज से मांगा इस्तीफा
दरअसल, पूर्व विधायक जुनेजा ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी विरोधी बयान दिया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि पार्टी के आंतरिक मामलों पर चर्चा के लिए उचित मंच होने के बावजूद जुनेजा बार-बार सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर अपनी राय व्यक्त कर रहे थे। इससे पार्टी संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कुलदीप जुनेजा को 3 दिनों के अंदर लिखित में अपना स्पष्टीकरण देना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। (Notice Issued to Juneja)
बता दें कि बैज के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पहले विधानसभा चुनाव उसके बाद लोकसभा चुनाव और अब नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार मिली है। इसे लेकर जुनेजा ने कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं, हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली है। बैज को लेकर कहा कि 4 चुनाव हार के बाद भी अगर इस्तीफा मांगा जाए तो शर्म की बात है। नैतिकता नाम की भी कोई चीज होती है। बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना चाहिए। (Notice Issued to Juneja)
बैज की कार्यप्रणाली से कोई खुश नहीं: जुनेजा
पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा कि दीपक बैज की कार्यप्रणाली से कोई खुश नहीं है। न प्रदेश में पकड़ बना, न कुछ काम किया। जूनेजा ने चुनाव के समय बागी हुए अजीत कुकरेजा को लेकर विरोध जताया था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि पैसे के दम पर बागियों की वापसी हुई है। जुनेजा ने आरोप लगाया था कि अजीत ने विधानसभा चुनाव उनके खिलाफ लड़ा था और पिछले 4 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करते रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पार्टी में शामिल किया गया है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और राहुल गांधी को भी पत्र लिखा था। (Notice Issued to Juneja)