Trending

पोस्ट ऑफिस का स्मॉल सेविंग्स डिपॉजिट आपको करेगा मालामाल, जानिए कैसे

Small Savings Deposit: अगर आप भी FD यानी फिक्सड डिपॉजिट कराने का सोच रहे हैं। तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम आपके लिए अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि बैंक डिपॉजिट के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं ज्यादा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। बीते 5 साल में स्मॉल सेविंग्स डिपॉजिट दोगुना हो गया है। जबकि बैंक डिपॉजिट डेढ़ गुना ही बढ़े। ज्यादा ब्याज दरें इसकी सबसे बड़ी वजह रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में छोटी बचत जमा राशि और बैंक डिपॉजिट का अनुपात 4.4% था, जो 2021-22 में बढ़कर 5.8% हो गया।

यह भी पढ़ें:- Post Office Account: पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट करेगा आपको मालामाल, जानिए कैसे

रिपोर्ट में बताया गया कि इस बीच कभी भी कुल डिपॉजिट में छोटी बचत योजनाओं की हिस्सेदारी नहीं घटी। यह स्थिति तब है, जब डिपॉजिट बढ़ाने के लिए बैंक अभियान चला रहे हैं। फरवरी 2022 तक बैंकों में कुल डिपॉजिट 170.2 लाख करोड़ का था। इसके मुकाबले स्मॉल सेविंग्स डिपॉजिट सिर्फ 9.9 लाख करोड़ था। बीते पांच सालों में बैंक डिपॉजिट जहां 55.4 लाख करोड़ रुपए बढ़ा वहीं स्मॉल सेविंग्स डिपॉजिट में 4.6 लाख करोड़ रुपए की ही बढ़ोतरी हुई। लेकिन इस बीच कुल जमा में छोटी बचत योजनाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ी है। (Small Savings Deposit)

बता दें कि 2016-17 तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर एक समान 4% थी। 2021-22 आते-आते बैंकों के औसत डिपॉजिट रेट्स 2.7% रह गए, जबकि पोस्ट ऑफिस की दरें 4% ही रहीं। 2016-17 में 1 साल की सेविंग स्कीम्स के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस, दोनों 6.8% रेट ऑफर कर रहे थे। 2021-22 तक बैंकों की दर 5.3% रह गई, जबकि पोस्ट ऑफिस की दरें 5.5% रहीं। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिसर्च एनालिस्ट ने बताया कि देश में कुल 1.56 लाख डाक घरों में से 1.46 लाख यानी 90% से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं। दूसरी तरफ कुल 1.51 लाख बैंक ब्रांच में से सिर्फ 53,380 यानी 35% ग्रामीण इलाकों में हैं। Small Savings Deposit)

वहीं नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट में 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है। सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वह अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहता है। अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा। अगर आप इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.6% सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपए ब्याज मिलेंगे। वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा। इसे 12 महीनों में बराबर बांटें तो हर महीने 4,950 रुपए का रिटर्न मिलेगा। Small Savings Deposit)

वहीं अगर रिटर्न को विद्ड्रॉ नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। 5 साल बाद अपने पैसों को फिर इसमें निवेश कर सकते हैं। यानी स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं। मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो यह सुविधा अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती है। 1 साल से 3 साल तक पुराने अकाउंट होने पर, उसमें जमा रकम में से 2% काटकर बाकी रकम आपको वापस मिलती है। 3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर, 1% काटकर बची रकम वापस मिलती है। Small Savings Deposit)

Related Articles

Back to top button