
Chhattisgarh Rice Millers Association : प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब वह अध्यक्ष के रूप में कार्य नहीं करना चाहते और इसी के साथ उन्होंने पूरी कार्यकारिणी को भी भंग करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े :- कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
योगेश अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में मिलर्स (Chhattisgarh Rice Millers Association) की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और सरकार से उनके समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिलर्स की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है, जिसके लिए वह सरकार और अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
अपने संदेश में उन्होंने उन सभी मिलर्स का भी धन्यवाद किया जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपने साथी मिलर्स के सुख-दुख में सहभागी बने रहेंगे।
योगेश अग्रवाल का संदेश
“मैंने और मेरी पूरी टीम ने आप सभी की सेवा के लिए पूरी ऊर्जा से काम किया। अब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूँ और पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करता हूँ। सरकार और अधिकारियों ने हमारा पूरा सहयोग किया, इसके लिए आभार। आप सभी मिलर्स का भी धन्यवाद!”
उनके इस फैसले के बाद मिलर्स एसोसिएशन में नए नेतृत्व को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब देखना होगा कि आगे एसोसिएशन (Chhattisgarh Rice Millers Association) का नेतृत्व कौन संभालेगा।