छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल: भूपेश बघेल के ठिकानों पर CBI की रेड, करीबी भी जाँच के घेरे में

CBI Raid on Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सत्ता से बाहर होने के बाद भी उन पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

यह भीं पढ़े :- Sambhal Violence : सपा सांसद बर्क पर शिकंजा, SIT पूछताछ के साथ निर्माण नोटिस भी किया जारी

आज बुधवार सुबह CBI की टीम ने भिलाई और रायपुर स्थित उनके निवास पर छापेमारी की। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कार्रवाई किस मामले से जुड़ी हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी के पीछे वित्तीय अनियमितताओं या किसी अन्य बड़े घोटाले की जांच का संदर्भ हो सकता है। (CBI Raid on Bhupesh Baghel )

दोनों ही जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात

पूर्व सीएम के घर सीबीआई ने रेड मारी है। जहां रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पिछले दिनों जब छापा मारा गया था तो समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया था। इस मामले में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई थी। (CBI Raid on Bhupesh Baghel )

भूपेश बघेल के करीबी भी जांच के घेरे में

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिर्फ निवास ही नहीं, बल्कि उनके करीबी सहयोगियों और विश्वासपात्रों के ठिकानों पर भी CBI की टीमें सक्रिय हैं।

इस छापेमारी की जद में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक देवेंद्र यादव, भूपेश बघेल के करीबी रणनीतिकार विनोद वर्मा, और आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख भी आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भिलाई, रायपुर और अन्य संभावित ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा एक साथ कार्रवाई की गई है।

देवेंद्र यादव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधायक हैं, जो भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते हैं।

विनोद वर्मा: पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे हैं और रणनीतिक रूप से कांग्रेस की नीतियों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं।

आईपीएस आरिफ शेख: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं, जो भूपेश बघेल सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

इस अचानक हुई कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस छापेमारी के पीछे किस मामले की जांच हो रही है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन इसे पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटनाक्रम पर कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव और बयानबाजी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

अब CBI आई है…

भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पहले ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.”

Back to top button
error: Content is protected !!