Sambhal Violence : सपा सांसद बर्क पर शिकंजा, SIT पूछताछ के साथ निर्माण नोटिस भी किया जारी

Sambhal Violence : उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने हिंसा के आरोपी संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। मंगलवार रात संभल पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने गेस्ट हाउस पहुंचकर जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस दिया। बर्क को 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि घर पर हुए निर्माण के मामले में भी संभल सांसद को 15वीं बार 5 अप्रैल को घर के नक्शे और जरूरी दस्तावेज के साथ बुलाया गया है। संभल हिंसा के मामले में बर्क के खिलाफ FIR दर्ज हुई है लेकिन वह अभी तक एक बार भी SIT के सामने पेश नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़े :- विश्व क्षय दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय सम्मान, ग्राम पंचायत अभियान में प्राप्त किया पहला स्थान

संसद सत्र की वजह से दिल्ली में हैं बर्क

जांच में शामिल होने से अब तक बच रहे जियाउर्रहमान अब 8 अप्रैल को SIT के सामने पेश होंगे और जांच में शामिल होंगे। मंगलवार रात संभल पुलिस और दिल्ली पुलिस की एक टीम वेस्टर्न कोर्ट गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 39 में पहुंची। बता दें कि संसद का सत्र चलने की वजह से बर्क यहीं रह रहे हैं। SIT की टीम ने जियाउर्रहमान बर्क को यहीं नोटिस थमाया। पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को BNS की धारा 35/3 के तहत ये नोटिस दिया है। पुलिस संभल हिंसा को लेकर बर्क से पूछताछ करना चाहती है, और इसी को लेकर सेक्शन 41 के तहत उन्हें ये नोटिस दिया गया।

हाई कोर्ट ने लगाई है गिरफ्तारी पर रोक

संभल में हिंसा भड़काने को लेकर सदर जफर अली की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस को बर्क की भूमिका को लेकर भी शक है। 24 नवंबर को हुए दंगों में बर्क नामजद आरोपी हैं। बता दें कि संभल हिंसा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है, हालांकि सांसद के खिलाफ दर्ज FIR अभी तक रद्द नहीं हुई है। यही वजह है कि सांसद पर अब SIT का शिकंजा कसा जा रहा है।

नोटिस तामील कराने गयी थी एसआईटी

इसके पहले, संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सांसद के निवास पर एसआईटी नोटिस तामील कराने गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले. उन्होंने कहा था कि अब एसआईटी की टीम उनको नोटिस तामील कराने दिल्ली जाएगी. सोमवार को विश्नोई ने पत्रकारों को बताया था कि 24 नवंबर की हिंसा के संबंध में दर्ज मामले में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.

बयान दर्ज किया जाना जरूरी

एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सांसद वर्क मामले में नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान दर्ज किया जाना जरूरी है. पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए विरोध के बाद हिंसा भड़क गयी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों समेत अनेक लोग घायल हो गये थे.

Back to top button
error: Content is protected !!