
National Honour For Chhattisgarh: विश्व क्षय (टीबी) दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य को ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सर्वाधिक अनुपात के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने की। समारोह में देशभर के स्वास्थ्य सचिव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक, राज्य क्षय अधिकारी, विभिन्न मंत्रालयों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:- धर्मांतरण को लेकर साय सरकार को लाना चाहिए श्वेतपत्र: PCC चीफ दीपक बैज
छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक विजय दयाराम के. ने प्राप्त किया। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने “टीबी मुक्त पंचायत” के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अनुकरणीय कार्य किया है। बता दें कि भारत सरकार की ओर से 2023 में “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत” की परिकल्पना की गई थी। पहले ही साल छत्तीसगढ़ की 2260 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया था, जबकि साल 2024 में यह संख्या बढ़कर 4102 पंचायतों तक पहुंच गई, जो देश में सर्वाधिक अनुपात दर्शाता है। (National Honour For Chhattisgarh)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को मिले इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों को बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने निर्देश दिए कि 100 दिवसीय अभियान के दौरान चिन्हित सभी संभावित मरीजों की X-Ray और नाट परीक्षण प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएं, उनका तत्काल पंजीकरण और इलाज शुरू कर निक्षय पोषण योजना और मित्रों से सहायता सुनिश्चित की जाए। (National Honour For Chhattisgarh)
“निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” बना जन-आंदोलन
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 7 दिसंबर 2024 से शुरू किए गए 100 दिवसीय ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान ने ग्रामीण स्तर पर व्यापक पहचान, उपचार और सहभागिता को गति दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों-उद्योगों, कॉरपोरेट्स, NGO और आम जनता से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की गई थी। इस अपील के बाद प्रदेश में निक्षय मित्रों की संख्या बढ़कर 13,422 हो गई, जिन्होंने अब तक 26,039 टीबी मरीजों को पोषण आहार और अन्य सहयोग प्रदान किया है। (National Honour For Chhattisgarh)