‘चीनीखोर बंदर’ गजब किए, 30 दिनों में खा गए 35 लाख की चीनी, दर्ज हुई FIR

Sugar-Eating Monkeys: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एकमात्र साथा चीनी मिल में 1100 क्विंटल चीनी के घोटाले का मामला सामने आया है. बताया गया कि तकरीबन 35 लाख की चीनी बारिश में बही और बंदर खा गए. जबकि यह चीनी मिल 26 महीने से बंद है. अब इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद गोदाम कीपर सहित दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

अलीगढ़ किसान साथा चीनी मिल में चीनी घोटाले का मामला सामने आया है. 30 दिन में 35 लाख कीमत की 1100 कुंतल चीनी बंदरों के द्वारा खाना (Sugar-Eating Monkeys) अभिलेखों में दर्शाया गया है. ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला उजागर हुआ. मामले में प्रबंधक, लेखा अधिकारी सहित 6 को दोषी पाया गया. जिसके बाद शासन द्वारा इसकी जांच करवाई गई. जांच रिपोर्ट में प्रभारी गोदाम कीपर और गोदाम कीपर के खिलाफ थाना जवां में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका!अब पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, जारी किया आदेश…

चीनी मिल के स्टोर कीपर ने बताया कि ऑडिट टीम ने गेस्ट हाउस में बैठकर ही हवा हवाई ऑडिटिंग कर ली है. जितनी चीनी कम बताई जा रही है, उतनी मात्रा में चीनी कम नहीं है. मिल के अंदर गोदाम के शटर टूटे हुए हैं.वहीं छत टूटी हुई है. छत से पानी रिसता है. वही बंदरों द्वारा खाने और फैलने पर गोदाम में चीनी फैली हुई है.

छत से होकर बारिश का पानी नीचे आ जाता है, जिससे 528 क्विंटल चीनी कम हुई है. ऑडिट टीम द्वारा जो 1100 कुंटल चीनी कम बताई जा रही है वह गलत है. गोदाम की बिल्डिंग खराब होने और मेंटेनेंस भत्ते के बारे में कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा समस्या का किसी प्रकार से समाधान नहीं कराया गया है। (Sugar-Eating Monkeys)

Back to top button
error: Content is protected !!