Trending

Sun Burn से बचने के लिए इन फेस पैक का करें इस्तेमान, निखर जाएगी रंगत

Sun Burn: इस साल भयंकर गर्मी पड़ रही है इससे कोई बच नहीं पाया है. आए दिन सेहत तो बिगड़ती ही है, साथ ही स्किन (Skin) पर भी धूप का असर साफ-साफ नजर आने लगता है. जिस तरह की चिलतिलाती गर्मी है उससे स्किन ((Skin)) का सनबर्न (Sun Burn) का शिकार होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. सूरज की यूवी रेज स्किन को डैमेज करती हैं जिससे स्किन (Skin) में जलन, एजिंग और टैनिंग की समस्या हो जाती है. इससे बचने के लिए आप दादी-नानी के सुझाए कुछ कमाल के घर पर बने फेस पैक लगा सकती हैं जो आपकी स्किन (Skin) को हील भी करते हैं और ठंडक भी देते हैं.

बेसन का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए कटोरी बेसन में एक चम्मच कच्चा दूध (Milk) और एक चम्मच ही दही मिलाएं. अब इसमें एक छोटा नींबू निचोड़े और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपको चेहरे पर असर दिखने लगेगा.

पपीते का फेस पैक

पपीता (Papaya) एक अच्छे डी-टैन का काम करता है. इसे चेहरे पर लगाने के लिए पपीते के गूदे को अच्छे से मसलकर उसमें एक चम्मच संतरे का रस मिला लें. अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर आधा घंटे के करीब लगा कर रखें. चेहरा धोने के बाद आपको ठंडक महसूस होगी.

चावल के आटे का फेस पैक

चावल को पीस कर उसमें एक चम्मच चंदन का पाउडर और आधा चम्मच शहद डाल लें. अब जरूरी मात्रा में गुलाबजल लेकर फेस पैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपको टैनिंग हल्की होती दिखेगी.

इसे भी पढ़ें- Medicine: जानिए क्यों बनी होती है दवा पर लाल रंग की लकीर

Related Articles

Back to top button