Online cricket satta: सट्टा खेलते धरे गए भाजपा और कांग्रेस के नेता, 11 ​सटोरिए गिरफ्तार

Online cricket satta : महादेव सट्टा एप के खिलाफ हाल ही में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेशभर में सटोरियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है । जुटा सट्टा के खिलाफ अभियान में जुटी बिलासपुर पुलिस ने 11 जुआरियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से दांव पर लगाए गए करीब 1 लाख 35 हजार रुपये जब्त किये है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh Assembly Election : कांग्रेस ने बदली रणनीति, हारे हुए उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा टिकट, कुछ विधायकों को भी देगी झटका

जानकारी यह भी सामने आई है कि जिन 11 जुआरियों पर कार्रवाई की गई है उनमे से ज्यादातर जुआरी राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के युवा नेता है। बहरहाल सभी से पूछताछ कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पूरी कार्रवाई जिला एसपी के निर्देश और एएसपी के मार्गदर्शन पर तारबाहर पुलिस ने की है।

गिरफ्तार आरोपी

1. सौरभ शुक्ला पिता सूर्यकांत शुक्ला जूना बिलासपुर 2. नीरज पहुजा पिता धनेंद्र पाहुजा जुना बिलासपुर 3. आशीष थवाईत पिता सुरेश थवाईत करबला रोड सिटीकोतवाली बिलासपुर 4 विकास सिंह पिता स्व. विजय सिंह निवासी मुक्तिधाम सरकण्डा बिलासपुर 5. राहुल चंद्रवंशी पिता जयराम चंद्रवंशी निवासी चांटीडीह सरकण्डा बिलासपुर 6. करन मेहता पिता नरेश मेहता निवासी सीपत चौक सरकण्डा बिलासपुर 7. विवेक ताम्रकार पिता विजय ताम्रकार निवासी जबडापारा सरकण्डा बिलासपुर 8 विशाल ताम्रकार पिता विजय ताम्रकार निवासी जबडापारा सरकण्डा बिलासपुर 9. मनीष अरोरा पिता सतीश अरोरा निवासी मुक्तिधाम सरकण्डा बिलासपुर 10. महर्षि बाजपयी पिता रतीन्द्र बाजपयी निवासी कपील नगर सरकण्डा बिलासपुर 11. विजय जायसवाल पिता स्व. प्रमोद जायसवाल निवासी ग्वाला रेस्टोरेंट सीएमडी कालेज के पास तारबाहर बिलासपुर को रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर खेलते पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जाता है। (Online cricket satta)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, उनि संजीव सिंह ठाकुर, सोनी मोतीलाल एआर, संदीप, राजेंद्र, मुरली, सालिकराम, वीरेंद्र, राहुल का योगदान रहा। (Online cricket satta)

Related Articles

Back to top button