Junior Doctors : सीएम ने जूडो के स्टाईपेंड में बढ़ोत्तरी का किया था ऐलान, अब आदेश हुआ जारी

Junior Doctors : बीते 1 अगस्त को जूनियर डाक्टरों अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टाइपेंड बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं अब राज्य सरकार ने इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए है।

यह भी पढ़े :- सैर पर निकले बीजेपी नेता की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले 5 अगस्त को मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर जूनियर डाक्टर्स (Junior Doctors) और इंटर्नस के स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी थी। राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक अब जूनियर डाक्टरों (Junior Doctors) का स्टाइपेंट 3 हजार से लेकर 15 हजार तक बढ़ गया है।

यह भी पढ़े :- राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, बीच सड़क युवक पर किया चाकू से हमला

स्टाइपेंड की नवीन दर इस प्रकार से होंगी

पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह

Related Articles

Back to top button