Dhamtari News : साहू समाज ने मनाया तीज महोत्सव, पांच हजार माताओं ने लिया कुरीतियों को दूर करने का संकल्प

Dhamtari News : जिला साहू संघ धमतरी एवं तहसील साहू संघ मगरलोड के सयुंक्त तत्वाधान में तीज महोत्सव का आयोजन मधुबनधाम मगरलोड में किया गया l साहू समाज द्वारा सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं l इसी क्रम में पूरे धमतरी जिले के विभिन्न तहसील शहर धमतरी, ग्रामीण धमतरी, कुरुद, मगरलोड, भखारा, नगरी एवं समस्त परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज की सभी महिला पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या सामाजिक माताओं- बहनों ने हरे रंग की साड़ी की वेशभूषा के साथ अनेक कार्यक्रम खेल, सामूहिक एवं एकल नृत्य, प्रहसन में प्रतिभागी बनकर अपनी एकता और सांस्कृतिक कला से सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देते हुए तीज महोत्सव का शानदार आयोजन किये l

कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा के पूजा आरती के साथ हुआ l कार्यक्रम के अतिथियों ने कहा कि कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से महिलाएं सशक्त होती हैं और उन्हें अपने विषय में सोचने का समय मिलता है l कुरीतियों को महिलाएं ही दूर कर सकती है l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति एवं समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाते हुए समाज को सशक्त बनाना एवं एकता के सूत्र में बांधना है l (Dhamtari News)

यह भी पढ़े :- एक सप्ताह के भीतर तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य को मिलेगी मंजूरी, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

कार्यक्रम में स्वागत भाषण तहसील साहू संघ मगरलोड के अध्यक्ष तोषण साहू, सामाजिक संदेश जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने दिया l कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष केकती साहू एवं तहसील उपाध्यक्ष डॉ.सुशीला साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला महासचिव यशवंत साहू द्वारा किया गया l कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, मालकराम साहू, महामंत्री दयाराम साहू, राजिम भक्तिन समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू, धमतरी जिला उपाध्यक्ष तोरणलाल साहू, सहदेव साहू, रेखा, सचिव लीलाराम साहू, कोषाध्यक्ष गणेशराम, संगठन मंत्री गोपीकिशन, शिवनारायण, संगठन सचिव केशव, भागेश हिरवानी, चिकित्सा संयोजक डॉ ललित साहू, गुपेश साहू, अधिकारी कर्मचारी संयोजक दयाराम साहू, महिला संयोजक चंद्रकला साहू, महामंत्री देहुति साहू, किसान सहसंयोजक किरण सोनबेर, कार्यकारिणी सदस्य तहसील अध्यक्षगण रोहित साहू, गोपाल साहू, राधेश्याम साहू, कामता साहू, , पुनीतराम साहू, मगरलोड तहसील उपाध्यक्ष यशवंत साहू, सचिव जीतेन्द्र साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष दिलेश, मदन, नीलमणि, राजेंद्र, नारायण, डेरहुराम, हंसराज, ज्ञानेश्वर, ललित चौधरी, नारद, निरंजन, रामकिशुन, बलराम, गिरधारी, रामचंद्र, रिखीराम, प्रेमलाल, रामप्यारे , पोखराज, पोषण, कमलेश, कार्तिक, जीवन, नारद, रोहित, छन्नू, गयाराम, राजकुमार, मनहरण, पुनाराम, राजेंद्र, खम्मन, उपेन्द्र, देवेंद्र साहू, तुलाराम,टेकराम, जीवराखन, रामेश्वर गंगबेर,असमत, कुसुमलता साहू, लक्ष्मीकांता साहू , सुमन साहू, दमयंतीन साहू, भुनेश्वरीसाहू श्यामासाहू, संतोषी साहू, प्रभा साहू, संध्या साहू, दुर्गेशनंदिनी साहू, यमुना, दीपेश्वरी, पामीन, रंजना, ओमकुमारी, जानकी, दुर्गा, ललिता, आरती, ज्योति, विजयलक्ष्मी गंजीर, संतकुमारी, चमेली, केसर, शारदा, कृष्णाबाई, केवल, कोमल, ललित, राजू साहू के साथ बड़ी संख्या में जिला, तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण के पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन उपस्थित थे l (Dhamtari News)

Related Articles

Back to top button