Trending

सीएम बघेल ने railway Minister से राज्य से 23 ट्रेनों के गुजरने पर लगी रोक हटाने का किया आग्रह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (railway Minister) से राज्य से गुजरने वाली लगभग 23 ट्रेनों के संचालन को एक महीने के लिए स्थगित करने के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि रेलवे द्वारा 23 अप्रैल को जारी एक आदेश के बाद इन ट्रेनों का संचालन 24 अप्रैल से एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि वैष्णव से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।’

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से जनहित को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का आग्रह किया। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि रेल मंत्री ने इस मुद्दे के समाधान के लिए उपयुक्त निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ सरकार ने इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई थी और उनसे इन 23 ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू करने का आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें- बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 5 नए जिले में ओएसडी नियुक्त, दो जिले के कलेक्टर भी बदले

Related Articles

Back to top button