CM भूपेश वादे को लेकर रमन सिंह का पलटवार, कहा- पहले माफ किया था तो किसान फिर कर्जदार कैसे हो गए ?

Raman on CM Bhupesh: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दोबारा सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव के BJP प्रत्याशी रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- पूर्ण कर्जमाफी के धोखे से 2018 में सरकार बनाई और 5 साल तक लाखों किसानों का कर्ज बरकरार रखा। अब आप सोचिए कि इस किसान विरोधी सरकार ने फिर ऐसा क्या किया कि किसान फिर कर्जदार हो गए? 5 साल के विकास पर तो इन्हें कोई भरोसा रहा नहीं अब बस घोषणाओं का सहारा बचा है, क्योंकि शायद दाऊ ने सर्वे की रिपोर्ट पढ़ ली है।

यह भी पढ़ें:- CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही माफ होगा किसानों का कर्ज

रमन सिंह ने आगे कहा कि जरा सोचिए 5 साल बाद कांग्रेस जिन 17 लाख आवास की घोषणा कर रही है। वो आंकड़ा कहां से आया? याद कीजिए विधानसभा का वो घेराव जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता पर लाठी बरसाई गई थी, वो 16 लाख आवास जो इस सरकार ने रोक दिए थे अब उन्हें दिखाकर यह एक बार फिर आपका वोट हथियाना चाहते हैं। बाकी मेरे प्रदेशवासी चिंता न करें 40 दिन और कुशासन के काले बादल हैं फिर भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ही हर गरीब को पक्की छत देने का निर्णय ले लिया जाएगा। (Raman on CM Bhupesh)

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा कि कोयले में 25 प्रति टन चोरी करने वाली इस भ्रष्ट सरकार ने धान की मिलिंग में भी 20 प्रति क्विंटल का भ्रष्टाचार किया है। हर साल 175 करोड़ रुपए की लूट करके इस भ्रष्ट कांग्रेसी सरकार ने पिछले सालों में सिर्फ मिलिंग में भ्रष्टाचार करके ₹700 करोड़ डकार लिए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वादा तो बुजुर्गों को 1000 रुपए और ₹1500 और प्रदेश की सभी विधवा महिलाओं को ₹1000 मासिक पेंशन देने का था, लेकिन इरादा ठीक इसके विपरीत था। दाऊ के पिछले 5 साल के कुशासन में न सिर्फ लगातार बुजुर्गों और महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं हुई, बल्कि इस कुशासन के सिर्फ महिलाएं लगातार आंदोलनरत भी रहीं, दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी की विधवाओं ने सड़क पर विरोध जताया, सिर मुड़वाया, लेकिन इस कांग्रेसी कुशासन ने थोड़ी भी संवेदना नहीं दिखाई। (Raman on CM Bhupesh)

Related Articles

Back to top button