नए PCC चीफ दीपक बैज ने संभाला पदभार, एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झूमा-झटकी

Deepak Baij News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने राजीव भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बैज ने इशारा किया कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही कहा कि गाड़ी के दो चक्के हैं सत्ता और संगठन। इन दोनों में सामंजस्य बनाना पड़ेगा। हमारा लक्ष्य 2023 है। झूठ के खिलाफ खड़ा होना है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का पैसा और उसका हक रोका है। पिंजरे के तोते को भेजकर डराने की कोशिश की गई, लेकिन भूपेश बघेल डरने वाले नहीं है। कका अभी जिंदा हैं। भूपेश है तो भरोसा है। 

यह भी पढ़ें:- मंत्री बनने के बाद ही एक्शन मोड में मोहन मरकाम, विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

नए PCC चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे और सीनियर नेताओं के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी कभी कहती है कि कमल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन परदे के पीछे प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं। अगर हिम्मत है तो PM मोदी के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। दीपक बैज के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे। वहीं दीपक बैज के दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में झूमा-झटकी हो गई। रायपुर एयरपोर्ट के बाहर दीपक बैज का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। (Deepak Baij News)

बता दें कि दीपक बैज का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति देखने को मिली है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद दीपक बैज ने दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मिलकर आभार जताया था। दीपक बैज ने पदभार ग्रहण करने से पहले राम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी। बैज को CM भूपेश का करीबी माना जाता है। प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया के तौर पर भूपेश ने ही बैज का नाम दिल्ली में आगे किया। मरकाम को हटाकर बस्तर के ही आदिवासी नेता को अध्यक्ष बनाने पर सहमति थी। इसलिए बैज को चुना गया। हालांकि देखना होगा कि वे चुनाव को लेकर अपनी टीम कब तक तैयार कर पाते हैं। (Deepak Baij News)

Related Articles

Back to top button