School Unlock in Raipur : नर्सरी से 12वीं तक के खुले स्कूल, फुल अटेंडेंस के साथ लगेगी क्लास

School Unlock in Raipur : छत्तीसगढ़ में स्कूल अब अनलॉक (school unlock in raipur ) हो गए हैं। आज से नर्सरी से लेकर 12वीं तक की क्लासेस 100 प्रतिशत क्षमता के साथ लग रहे हैं। 18 फरवरी को कलेक्टर ने प्रायमरी क्लास खोलने का आदेश जारी किया था। इससे पहले 14 फरवरी से छठवीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए थे।

बता दें कि 2 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का सिलेबस पूरा करने और बच्चों के डाउट क्लियर करने के लिए रविवार को भी विशेष कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे। विशेष कक्षाओं में बच्चे अपने डाउट्स टीचर से पूछ सकेंगे ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो सके।

ये भी पढ़ें- Shrisangam Rajimdham: राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति द्वारा महाआरती के साथ भोग-भंडारा का भव्य आयोजन 

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं। रविवार को पूरे प्रदेश में 14 हजार 429 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें 205 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर 1.42 फीसदी हो गई है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button