Chhattisgarh Assembly Election : जोगी कांग्रेस के तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में किया प्रवेश

Chhattisgarh Assembly Election : चुनाव की बेला में पार्टी छोड़कर आना जाना लगा रहेगा, इस बीच जोगी कांग्रेस के तीन बड़े नेता जो कि इस बार भी अपनी सीटों पर विधानसभा का चुनाव लडऩे की तैयारी में थे कि अचानक कांग्रेस प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh Assembly Election : कांग्रेस ने बदली रणनीति, हारे हुए उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा टिकट, कुछ विधायकों को भी देगी झटका

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया पूरी करवायी। शामिल होने वाले नेता हैं -खुज्जी से जनरैलसिंह भाटिया, मानपुर से संजीव ठाकुर व चंद्रपुर से गीतांजलि पटेल .ये नेता शुरू से जोगी खेमे से जुड़े हुए थे,इनके साथ इनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी है। (Chhattisgarh Assembly Election)

प्रियंका के दौरे से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दौरा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के छह अक्टूबर को कांकेर दौरे से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दौरा गुरूवार को होगा। एसआइसीसी की सचिव व प्रदेश प्रभारी सप्तगिरीशंकर उल्का रायपुर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। एआइसीसी के राष्ट्रीय संयोजक के.राजू छह अक्टूबर को जगदलपुर में स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोथिया जगदलपुर और बलौदाबाजार के कार्यक्रम में शामिल होंगे। (Chhattisgarh Assembly Election)

Related Articles

Back to top button