छत्तीसगढ़ में IAS और IPS अफसरों का ट्रांसफर, बिलासपुर और रायगढ़ में इन्हें मिले जिम्मेदारी

Transfer of IAS IPS: छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद IAS और IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक IAS अवनीश शरण को बिलासपुर और कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है। आदेश में इफ्फत आरा को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रायगढ़ और बिलासपुर के कलेक्टर समेत नान-मार्कफेड के प्रबंध संचालक को हटाया गया था।

यह भी पढ़ें:- Surya Grahan 2023 : आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल, समय और प्रभाव

वहीं छत्तीसगढ़ के 3 IPS अफसरों का भी ट्रांसफर हुआ है। इन्हें तीन जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें रामगोपाल गर्ग को दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला को कोरबा और मोहित गर्ग को राजनांदगांव जिले का SP बनाया गया है। इसके अलावा बिलासपुर में अर्चना झा और दुर्ग में अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यानी ASP बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यहां के SP और ASP हटाए गए थे, जहां अब नये अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। (Transfer of IAS IPS)

Related Articles

Back to top button