ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, घर की दीवारों पर लिखा- रोड नहीं तो वोट नहीं

Demand of Jawrahi Village: सरगुजा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले बलरामपुर के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। जवराही गांव के ग्रामीणों ने अपने घर की दीवारों पर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे  लिखे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सड़क निर्माण और बिजली लगवाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई काम भी काम नही करवाया गया है, जिसकी वजह से मजबूरन उन्होंने चुनाव बहिष्कार का रास्ता अपनाया है।

यह भी पढ़ें:- ‘लाल आतंक’ पर प्रहार जारी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

ग्रामीणों ने कहा कि नेता सिर्फ चुनाव के समय गांव में आते हैं और विकास के झूठे वादे करके चले जाते हैं। फिर कभी दोबारा गांव में झांकने तक नहीं आते हैं। इन्हीं सब कारणों से ग्रामीणों की नाराजगी सामने आई है। वहीं जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। एक तरफ प्रशासन जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण मतदान बहिष्कार की बात कर रहे हैं, जिसकी मुख्य वजह यह है कि गांव तक अभी भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने सड़क और बिजली की मांग को लेकर ऐसा कदम उठाया है। (Demand of Jawrahi Village)

सभी को करना चाहिए मताधिकार का प्रयोग

ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में विकास नहीं हो रहे और सड़क तक नहीं बन पा रही है, तो वे अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करेंगे। बता दें कि रामानुजगंज विधानसभा के जवराही गांव में 200 से ज्यादा की आबादी है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क और बिजली की मांग लगातार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कई सालों से वे जिला प्रशासन से बिजली और सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या दूर नहीं हो पाई है। इसलिए हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि उनकी समस्या जल्द दूर होती है या नहीं, लेकिन सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि प्रतिनिधि तो चुनना ही पड़ता है। (Demand of Jawrahi Village)

Related Articles

Back to top button