प्रभारी बनने के बाद आज पहली बार छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे मंथन

Sachin Pilot Raipur Tour: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा की तैयारी में जुट गई है। इस बीच कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज (11 जनवरी) छत्तीसगढ़ आएंगे। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। ऐसे में पार्टी की ओर इसे बेहद खास बनाने की तैयारी है। एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर पायलट का स्वागत किया जाएगा। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक लेंगे। वहीं 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। उनकी मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा।

यह भी पढ़ें:- Mahadev Satta App : रवि उप्पल को भारत लाएगी पुलिस, ED ने स्पेशल कोर्ट में लगाया आवेदन…

पहले दिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 3 बजे से बैठक होगी। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव), सभी AICC सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। दूसरे दिन यानी की 12 जनवरी को पायलट राजीव भवन में सुबह 11 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। बैठक के बाद दोपहर 2.15 पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सचिन पायलट इसके अलावा विधायक दल से भी मुलाकात होंगे। इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट लेंगे। उनके पहले प्रदेश दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। (Sachin Pilot Raipur Tour)

इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सभी सीटों को लेकर शुरुआती कार्ययोजना भी तय की जाएगी। सचिन सभी संसदीय क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट भी लेंगे। सभी विधायक और प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा की छत्तीसगढ़ में तैयारियों को लेकर भी रणनीति तय हो सकती है। जिन संसदीय क्षेत्रों और जिलों से होकर यात्रा गुजरेगी, वहां के लिए स्थानीय संगठन और पदाधिकारियों को विशेष जवाबदारी सौंपी जा सकती है। बैठक के दौरान सचिन संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों से चर्चा कर फीडबैक लेंगे। इसी आधार पर पदाधिकारियों को नए सिरे से दिशा- निर्देश भी दिए जा सकते हैं। सभी सीटों की जमीनी और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा के बाद पदाधिकारियों को टास्क भी सौंपे जाएंगे। हालांकि बड़े नेताओं को फिर से एकजुट करना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। (Sachin Pilot Raipur Tour)

Related Articles

Back to top button