छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच बढ़ी आग लगने की घटनाएं, भिलाई के लकड़ी फैक्ट्री में 40 लाख से ज्यादा का नुकसान

Fire incidents in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। ताजा मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां शंकर नगर छावनी स्थित एक लकड़ी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण का अब तक पता नहीं चला है। फैक्ट्री मालिक के मुताबिक हादसे में 40 से 50 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया है। वहीं दमकल विभाग की टीम ने चार से पांच गाड़ियों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की सूचना मिलते ही जामुल थाना समेत आसपास की फोर्स भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में रेलवे ने 22 ट्रेनों को फिर किया रद्द, यहां देखें पूरी सूची

घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। आग लगते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। दूसरी घटना बिलासपुर का है, जहां सिविल लाइन थाना इलाके में एक फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर और बाकी सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चल सका है। सिविल लाइन इलाके के बाबाजी पार्क स्थित फर्नीचर दुकान में ये आग लगी थी। घटना की सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंची, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाग आग पर काबू पा लिया। (Fire incidents in Chhattisgarh)

तीसरी घटना रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल की है, जहां आग लगने से एक कमरा और किचन जलकर खाक हो गया। तीसरी मंजिल में जिस वक्त आग भड़की थी उस वक्त कमरों में कई गेस्ट मौजूद थे। सूचना मिलते ही लोग भागकर बाहर निकले। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।होटल में आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग किचन के एडजस्ट के रास्ते से कमरे तक पहुंची। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। तीसरी मंजिल पर लगी आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। रिहायशी इलाका होने के चलते होटल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।  ऐसी कई घटनाएं है, जो अभी लगातार सामने आ रही है। (Fire incidents in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button