छत्तीसगढ़ के निजी मेडिकल कॉलेजों में कोर्स की फीस जारी, रिम्स में MBBS की फीस 7.45 लाख तय

Medical Colleges Course Fees: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में जारी MBBS और PG कोर्स की अंतिम फीस तय कर दी गई है। विनियामक समिति ने फीस की सूची जारी की है। शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस में एक साल के लिए पीजी क्लीनिकल कोर्स के लिए 9.99 लाख रुपये और नॉन क्लीनिकल कोर्स के लिए 7.99 लाख रूपये तय की गई है। जबकि रिम्स कॉलेज रायपुर के पीजी क्लीनिकल कोर्स के लिए 9.31 लाख रुपये और नॉन क्लीनिकल कोर्स के लिए 7.45 लाख रुपये तय किया गया है।

यह भी पढ़ें:- रायपुर में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, 19 को पहुंचेगी टीमें

शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज दुर्ग में MBBS के लिए एक साल की फीस 7.99 लाख रुपये, जबकि MBBS के लिए ही रिम्स मेडिकल कॉलेज की फीस 7.45 लाख, और बालाजी मेडिकल कॉलेज के लिए 7.50 लाख रुपये तय की गई है। इस फीस में ही यूनिफार्म, लेबोरेट्री, भवन, फर्नीचर समेत हर तरह का शुल्क शामिल हैं। अब कोई भी निजी मेडिकल कॉलेज इस तय फीस से ज्यादा राशि नहीं वसूल सकेगा। (Medical Colleges Course Fees)

बता दें कि समिति ने दो निजी कॉलेजों में संचालित पीजी कोर्स के लिए भी अंतिम फीस तय की है। क्लीनिकल विषय के लिए 9.31 लाख से 9.99 लाख, नॉन क्लीनिकल के लिए 7.45 से 7.99 लाख रुपए फीस तय की है। पिछले साल समिति ने पीजी के लिए 5 से 8.5 लाख रुपए अंतरिम फीस तय की थी। इसमें भी बढ़ोतरी की गई है। दअसल, हाईकोर्ट ने भिलाई के एक निजी कॉलेज के लिए पिछले साल 18 नवंबर को नॉन क्लीनिकल के लिए 10 लाख और क्लीनिकल के लिए 25 लाख रु फीस तय की थी। (Medical Colleges Course Fees)

हाईकोर्ट ने कहा था कि फीस विनियामक समिति से बातचीत कर दो माह में अंतिम फीस तय की जाए। इसी आधार पर समिति ने फीस तय की है। कॉलेज ने अंतिम फीस तय होने के पहले ही हाईकोर्ट से तय फीस वसूली थी। इसकी शिकायत छात्रों ने डीएमई कार्यालय में की थी। पीजी में एडमिशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी को खत्म हो गई है। अब छात्रों को निजी मेडिकल कॉलेजों में कोर्स के लिए निर्धारित फीस देनी होगी। (Medical Colleges Course Fees)

Related Articles

Back to top button