रफ्तार का कहर जारी, नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार की मौत

Haryana Accident: हरियाणा के अंबाला जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक कार के नहर में गिरने से पंजाब के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना अंबाला शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर इस्माइलपुर गांव के पास हुई है। शवों को नरवाना शाखा नहर से निकाल लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 48 साल के कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी कुलबीर कौर (40), बेटा सुखप्रीत (15) और बेटी जश्नदीप कौर (10) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:- अब 20 हजार कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में अमेजन, टॉप मैनेजर्स लिस्ट में शामिल

पुलिस के मुताबिक कुलबीर अपने परिवार के साथ पंजाब के शंभू के पास स्थित कबूलपुर ससुराल जा रहा था। इससे पहले वह गुरुद्वारा जंडमंगौली भी गए थे। यहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। सोमवार को नन्यौला पुलिस चौकी पहुंचे गलौर गांव के युवक ने पुलिस को सूचना दी थी कि रविवार सुबह करीब 11 बजे एक गाड़ी नरवाना ब्रांच में गिरी है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को नहर से निकाला। (Haryana Accident)

हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत

वहीं इससे पहले जींद-रोहतक रोड पर जुलाना के नजदीक हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही करीब 40 सवारियां भी घायल हुईं थीं। हादसे में घायलों में अधिकांश विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र और शिक्षक शामिल थे। ये छात्र व शिक्षक CRSU यूनिवर्सिटी जींद में आयोजित राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने-अपने शहर लौट रहे थे। (Haryana Accident)

चावल मिल के बॉयलर धंसने से दो लोगों की मौत

वहीं हरियाणा के जींद जिले के हाट रोड स्थित चावल मील के बॉयलर का एक हिस्सा धंस जाने से उसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार रात हुए इस हादसे के दौरान पांच मजदूर वहां काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को कोई चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि एक शव को छह घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका, जबकि दूसरे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मजदूरों की पहचान बिहार निवासी सूरज (24) और उसके साले नितीश (20) के रूप में की गई है। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। (Haryana Accident)

Related Articles

Back to top button