Memorial In Dornapal:  शहीद सीआरपीएफ जवान के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में छलक पड़े मां के आंसू

Memorial In Dornapal: किसी प्रियजन को खोने का दर्द असहनीय होता है, जिससे निपटना इंसान के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण क्षणों में से एक होता है। जहां समय के साथ खोने का दर्द कम हो जाता है, वहीं यादें हमेशा बनी रहती हैं। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने बहादुर बेटे की याद में बेसुध रोती एक मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बेटे की यादों में डूबी एक मां बेटे की मौत के गम में डूब गई। छत्तीसगढ़ के दोरनापाल (Memorial In Dornapal) जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहां एक शहीद जवान की मां उसके स्मारक पर अपने बेटे की तस्वीरें देखकर रोती हुई पाई गई।

उस पोस्टर को सहलाते हुए उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े, जहां उसके बेटे की तस्वीर को याद में प्रदर्शित किया गया था। एक विशाल सभा की उपस्थिति से विचलित होकर, मां अपने मृत बेटे के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अपना दर्द नहीं रोक सकी और वह अपने पोस्टरों को चूम कर अपने प्यार का इजहार करती रही। शोक संतप्त मां का दर्द देख सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े।

छत्तीसगढ़ की सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के स्थापना दिवस पर आयोजित स्मारक कार्यक्रम में जो भावुक कर देने वाला वीडियो था, उसे कैद कर लिया गया. स्मारक का आयोजन उन 17 शहीदों की स्मृति में किया गया था, जिन्होंने 2014 में एक हमले के दौरान कसालपाड़ में नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई थी। शहीद स्मारक दोरनापाल में सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय में बनाया गया है। 2014 में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के परिवार के सदस्यों को स्मारक में आमंत्रित किया गया था। सीआरपीएफ के डीआईजी ज्ञान सिंह, सुकमा, एसपी सुनील शर्मा और कमांडेंट रघुवंश सिंह समेत तमाम जवानों ने सीआरपीएफ शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें- बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 5 नए जिले में ओएसडी नियुक्त, दो जिले के कलेक्टर भी बदले

Related Articles

Back to top button