दर्दनाक हादसा: श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत

Gurugram Wall Collapsed: हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक श्मशान घाट की दीवार अचानक गिर गई जिसके बाद 6 लोग मलबे के नीचे दब गए. वहीं इस हादसे में 1 बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर लोगों को बाहार निकाला वहीं पुलिस प्रशासन की टीम को हादसे की जानकारी दी.

18 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई
श्मशान घाट की दीवार के मलबे में दबे लोगों को तुरंत गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान पप्पू, कृष्णा, मनोज और मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गई. घटना अर्जुन नगर पुलिस चौकी से सटे इलाके में शाम 5:30 से 6 बजे के बीच हुई. यहां श्मशान घाट की 18 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई. 

यह भी पढ़े :- Horoscope 21 April 2024 : आज रविवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

पास में ही खेल रहे थे बच्चे
गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शवों को कब्जे में ले लिया. मौके पर मौजूद अभिशेर ने बताया कि यहां दीवार के साथ लकड़ी लगा दी गई है. इससे दीवार झुक गयी. कुछ लोग गली में दीवार के सहारे बैठे थे. बच्चे पास में ही खेल रहे थे तभी अचानक दीवार ढह गई. (Gurugram Wall Collapsed)

पड़ोसियों ने बताया कि श्मशान घाट समिति को कई बार बोला गया था कि लकड़ियों के भार से दीवार टेढ़ी हो चुकी है और कभी भी दीवार गिर सकती है। इसके अलावा दीवार मजबूत भी नहीं थी। हर बार उनकी बातों को नजर अंदाज किया गया और हादस न हो। उसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। शनिवार शाम को कुछ और लकड़ियां आई थी,जिसके बाद अचानक से दीवार भरभरा कर गिर गई।

हादसे में दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (Gurugram Wall Collapsed)

Related Articles

Back to top button